कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करा
कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, 300 यूनिट तक बिजली फ्री



नई दिल्ली ।  कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने सत्ता में आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने देने का वादा किया है। सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने, 20 हजार लीटर से कम पानी खर्च करने पर 30 पैसा/लीटर के हिसाब से कैशबैक जैसे वादे भी घोषणापत्र में किए हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आती है तो NPR, NRC लागू नहीं किया जाएगा।
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, अजय माकन और आनंद शर्मा ने कांग्रेस का घोषणापत्र पेश किया। घोषणापत्र में ट्रांसजेंडर के लिए शीला पेंशन योजना के तहत 5,000 रुपये प्रति महीना भत्ता देने का वादा किया है। कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को 'ऐसी होगी हमारी दिल्ली' टैगलाइन के साथ पेश किया है। कांग्रेस के घोषणापत्र में कर्नाटक की इंदिरा कैंटीन की तर्ज पर 100 इंदिरा कैंटीन खोलने का वादा भी किया गया है। कांग्रेस का दिल्ली की जनता से वादा है कि जिन लोगों की नौकरी चली गई उन्हें सरकार बनने पर उन्हें 5000 छंटनी मुआवजा दिया जाएगा।